शादी के लिए थी पैसों की जरूरत, चोरी किया ट्रैक्टर

हरिद्वार, 1 अक्टूबर (हि.स.)। शादी में पैसों की दिक्कत को दूर करने लिए विद्युत विभाग में ठेकेदारी करने वाले युवक ने ट्रैक्टर चोरी कर अपनी समस्या दूर करने का प्रयास तो किया, किन्तु आरोपित पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाया। पुलिस ने आरोपित को चोरी के ट्रैक्टर के साथ धर दबोचा।

जानकारी के मुताबिक पथरी पुलिस को राकेश पाल पुत्र भरत सिंह निवासी बिशनपुर कुण्डी ने 30 सितम्बर को तहरीर देकर अपने ट्रैक्टर संख्या यूपी 12 बीबी के भागीरथी होटल रोड, बेलवाला के पास अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद चोर की तलाश में जुट गयी।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटना स्थल से लेकर हरिद्वार क्षेत्र एवं शामली (उत्तर प्रदेश) तक के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की गई। इसके साथ ही पुलिस ने मुखबिर का सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को चोरी के ट्रैक्टर के साथ धर दबोचा।

पुलिस के मुताबिक आरोपित पीड़ित के यहां नौकरी करता था तथा वहां की सभी चीजों से भलीभांति परिचित था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि अगले महीने उसकी शादी होनी थी, जिसमें उसे अपनी लग्जरी लाइफ जीने के लिए पैसों की आवश्यकता को देखते हुए ट्रैक्टर को देख मन में लालच आ गया। जिसके चलते उसने ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

आरोपित का नाम पता सन्नी कुमार निवासी हड़ौली, थाना भौरा कलां, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर