ईयूएसएआई व गुरुकुल विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू, खिलाड़ियाें की निखरेगी प्रतिभा
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
हरिद्वार, 02 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय संस्कृति के संरक्षण में जहां गुरुकुल कांगडी का अपना विशेष महत्व है। वहीं खेलों के विकास तथा छात्रों को बेहतर अवसर सुलभ करने के लिए शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के माध्यम से एक नई पहल की गई है। इस पहल में गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय हरिद्वार अब पुणे महाराष्ट्र की संस्था ईलाइट यूनिवर्सल स्पोटर्स एलाइंस इंडिया (ईयूएसएआई) के साथ मिलकर विश्वविद्यालय में खेल एवं खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर एवं प्रदर्शन को नया आयाम देकर सामर्थवान खिलाड़ी बनाने की दिशा में काम करेगा। इसके लिए दोनों संस्थाओं के मध्य हुए समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि ईयूएसएआई के माध्यम से विश्वविद्यालय के खिलाड़ियाें को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं सामर्थवान खिलाड़ी बनने की दिशा में मदद मिलेगी।
कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति की उपस्थिति मे ईयूएसएआई पूना की अध्यक्ष डॉ. मधु वी. भंडारकर ने समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में खेल इवेंट के आयोजन का लाइव प्रसारण एवं प्रतिभावान खिलाडियों को खेल सीरीज में खेलने के लिए ज्यादा अवसर मिलेगी। वहीं ईयूएसएआई के बैनर तले विश्वविद्यालय के खिलाडियों को विश्व पटल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के अधिकाधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
इस अवसर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने बताया कि खेल तथा खिलाड़ियों के लिए इस प्रकार का यह पहला समझौता हुआ है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि इस एमओयू के निकट भविष्य में बेहतर परिणाम विश्वविद्यालय खिलाडियों को प्राप्त हो सकेंगे। इस दौरान डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त सिंह राणा ने विभाग के इस प्रयास की प्रशंसा की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला