उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता, क्वार्टर फाइनल में पहुंची गुरुकुल विवि की टीम 

- मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ में 29 नवंबर से चल रही प्रतियोगिता

हरिद्वार, 04 दिसंबर (हि.स.)। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की हॉकी टीम मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ में 29 नवंबर से चल रही उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में गुरुकुल हॉकी टीम ने पुल के सभी मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है। 16 वर्षाें के अंतराल के बाद गुरुकुल हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की।

लीग आधार पर अंकों के आधार पर पहली चार टीमों का स्थान तय होना है। एएमयू, अलीगढ, गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, लवली प्रोफेशन विश्वविद्यालय फग्वाडा तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र चार पुल से आई इन टीमों के बीच लीग मैच कल से आरंभ होंगे। टीम के साथ गये हॉकी कोच दुष्यन्त सिंह राणा एवं मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि गुरुकुल कांगडी की टीम ने अपने पूल के सभी मैच जीते हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश विवि, शिमला (8-0), हेन बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर (13-0), चण्डीगढ विश्वविद्यालय, मोहाली को (5-0) से परास्त करके कर्टर फाईनल में जीत दर्ज की है। उधर, विश्वविद्यालय हॉकी टीम की जीत की खबर से छात्रों एवं शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों मे उत्साह एवं खुशी का माहौल है।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति ने छात्रों एवं टीम आफिशियलस को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि खिलाडियों के परिश्रम से विश्वविद्यालय अपने हॉकी के अतीत को पुनः दोहरा रहा है। इसमें खिलाडियों के योगदान को रेखांकित किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों में भी गुरुकुल नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है, जो इस बात का प्रतीक है कि आधुनिकता एवं तकनीक के युग में भी संस्कार एवं मूल्यों का महत्व कम नहीं हुआ है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने कहा कि खिलाड़ियों को और बेहतर अवसर एवं सुविधाएं दिए जाने से इस प्रकार की उपलब्धियां अर्जित किए जाने में मदद मिलती है। क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. शिवकुमार चौहान ने खिलाड़ियों की इस जीत को उनके त्याग एवं परिश्रम की विजय बताते हुए शुभकामनाएं दी है।

वित्ताधिकारी प्रो. देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों के विश्वविद्यालय पहुंचने पर सम्मानित किया जाएगा। एमपीएड, बीपीएड, बीपीईएस के छात्रों सहित अन्य संकाय के छात्रों ने टीम की जीत पर ढोल बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो. ब्रहमदेव विद्यालंकार, प्रो. एलपी पुरोहित, प्रो. प्रभात कुमार, डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार राजेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार, निकुंज यादव आदि ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर