तारिगामी ने उपराज्यपाल से अपने प्रशासन के पिछले पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश करने को कहा

श्रीनगर, 8 नवंबर हि.स.। सीपीआई (एम) नेता और कुलगाम के विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से अपने प्रशासन के पिछले पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश करने को कहा।

उपराज्यपाल के संबोधन के बाद धन्यवाद ज्ञापन के लिए अपने भाषण में तारिगामी ने कहा कि उपराज्यपाल अपने संबोधन में मेरी सरकार यानी एलजी की सरकार दोहराते हैं। इसलिए उन्हें पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश करने दें। तारिगामी ने पूछा कि इन सालों में कितने लोग सचिवालय गए?”

तारिगामी ने कहा कि क्षेत्र के शीर्ष समाचार पत्रों सहित मुख्यधारा के मीडिया को यह तय करना था कि पहले पृष्ठ पर एलजी की तस्वीर का आकार क्या होना चाहिए।

तारिगामी ने कहा कि जबकि एलजी रोजगार के बारे में बात करते रहते हैं क्या वे जवाब दे सकते हैं कि उन्होंने इन वर्षों में कितने लोगों को नौकरी से निकाला।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर