कर्नाटकः किसान आत्महत्या की फेक न्यूज फैलाने के आरोप में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली/बेंगलुरु, 08 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और कुछ न्यूज पोर्टल्स के एडिटर्स के खिलाफ एक किसान की आत्महत्या से जुड़ी परिस्थितियों को लेकर फेक न्यूज फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। यह एफआईआर कर्नाटक के हावेरी जिले में साइबर अपराध, आर्थिक अपराध, नारकोटिक्स (सीईएन) पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 353(2) के तहत दर्ज की गई है।

पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी कि तेजस्वी सूर्या एवं अन्य के खिलाफ एक किसान की आत्महत्या के मामले को वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद से जोड़कर फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। सूर्या ने 7 नवंबर को सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि हावेरी जिले में एक किसान ने वक्फ बोर्ड द्वारा उसकी जमीन अधिगृहित किए जाने के बारे में पता चलने पर खुदकुशी कर ली। इससे सम्बंधित झूठी रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए कन्नड़ दुनिया ई-पेपर और कन्नड़ समाचार ई-पेपर के संपादकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, बाद में हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा समाचार लेख को फर्जी करार दिए जाने के बाद सांसद ने पोस्ट हटा दी थी लेकिन इस ताजा घटनाक्रम ने राज्य में विवाद खड़ा कर दिया है।

वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल पिछले दिनों कर्नाटक पहुंचे थे और कई जिलों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की थी। उनके साथ तेजस्वी सूर्या भी थे। जगदंबिका पाल ने कहा था कि संसद के शीतकालीन सत्र में इस दौरे की रिपोर्ट पेश की जाएगी।विभिन्न जिलों के किसानों ने वक्फ संशोधन विधेयक पर जगदंबिका पाल और तेजस्वी सूर्या को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी कृषि भूमि पर वक्फ बोर्ड अपनी संपत्ति होने का दावा कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/इंद्राणी सरकार

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर