गोविंद देवजी मंदिर में बदलेगी दर्शनों की व्यवस्था: मंदिर प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से चर्चा कर लिया निर्णय

जयपुर, 26 जून (हि.स.)। जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में अब हर रविवार, एकादशी, कार्तिक महीने और प्रमुख त्योहारों पर दर्शन की व्यवस्था बदली गई है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और दर्शन में लगने वाले समय को देखते हुए पुलिस प्रशासन से चर्चा कर यह व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने सुगम दर्शन व्यवस्था का पोस्टर लॉन्च किया। उन्होंने सभी से व्यवस्था में सहयोग की अपील की।

सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि दर्शन व्यवस्था में आंशिक बदलाव करते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए जा रहे हैं। नंगे पांव आने वाले श्रद्धालु मंदिर छावन से प्रवेश कर परिक्रमा करते हुए मुख्य निकास से बाहर निकलेंगे। वहीं, चप्पल-जूते पहने श्रद्धालु रैंप मार्ग से दर्शन करेंगे और उसी रास्ते से लौट जाएंगे।

बैठने और फोटोग्राफी पर पाबंदी

सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया- नई व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में बैठने, रुकने, फोटोग्राफी और वीडियो बनाने पर पाबंदी रहेगी। भीड़ नियंत्रण के लिए 50-60 स्वयंसेवक, 20 सिक्योरिटी गार्ड और करीब 25 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

रविवार को सफल रहा ट्रायल रन

पिछले रविवार को चलते-चलते दर्शन व्यवस्था का ट्रायल किया गया, जिसमें दर्शन सुगम और निकास तेजी से हुआ। पार्किंग को लेकर भी बड़ी राहत मिली। पहले भक्तों को पार्किंग नहीं मिलती थी, लेकिन नई व्यवस्था के चलते जलेब चौक और गुरुद्वारे के सामने पार्किंग आसानी से मिल गई। प्रशासन का मानना है कि अब हर रविवार को पार्किंग की समस्या नहीं रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर