फर्रुखाबाद में आधा दर्जन चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार , कई जिलाें में दर्ज हैं मुकदमे
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
नम्बर प्लेट बदल कर लोगों को बेचते थे बाइक
फर्रुखाबाद , 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली कायमगंज पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल और एक चेसिस बरामद हुई है। इन दोनों पर कई जिलों में मोटरसाइकिल चोरी करने के मुकदमे दर्ज हैं ।
क्षेत्राधिकारी कायमगंज राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस चौकी कस्बा के चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि झब्बू पर क्रॉसिंग के पास कुछ संदिग्ध लोग बैठे हुए हैं। इस पर चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ छापा मारा कर निर्दोष पुत्र राम अवतार निवासी मोहल्ला मिश्राना थाना पटियाली जिला कासगंज और सत्य प्रकाश पुत्र लाला राम निवासी सेन थाना पटियाली कासगंज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर 6 चोरी की मोटरसाइकिल और एक चेसिस बरामद किया है । सीओ कायमगंज ने बताया कि उनके कब्जे से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चाबी के गुच्छे , आरी , हथाैड़ा तथा अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इन दोनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह लोग नम्बर प्लेट बदल कर मोटर साइकिल बेचते थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



