हृदय रोग से ग्रसित जिले के 05 बच्चे अहमदाबाद के लिए रवाना

बेतिया, 2 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण जिले के अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज के हृदय रोग से ग्रसित 03 बच्चे, मैनाटांड़ से 01 तथा बगहा एक से 01 कुल 05 बच्चे अपने अभिभावक के साथ आईजीआईसी हृदय रोग संस्थान पटना रवाना हुए, जहाँ से ये बच्चे अन्य जिलों से आए बाल हृदय मरीजों के साथ अहमदाबाद के लिए एक साथ रवाना होंगे।

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस रवाना करते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों की आँगनबाड़ी केंद्र एवं सरकारी स्कूलों में चिकित्सकों के द्वारा समय समय पर जाँच की जाती है जिसमे हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को जिले में रेफर किया जाता है। उसके बाद आवश्यक कागजात की प्रक्रिया के बाद पटना आईजीआईसी या अहमदाबाद के सत्य साईं हॉस्पिटल में शल्य चिकित्सा कराई जाती है।

उन्होंने बताया कि शल्य चिकित्सा के बाद गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को अब नया जीवन मिलेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक रंजन मिश्रा ने बताया कि नवंबर 2024 माह में 22 बच्चों को पटना भेजा गया है। सभी बच्चों का हार्ट का सर्जरी श्री सत्य साई हॉस्पिटल अहमदाबाद में कराया जाएगा। पटना से शाम के समय सभी बच्चों एवं उनके अभिभावक का फ्लाइट से ले जाया जाएगा। साथ में एक चिकित्सक भी इनके साथ जा रहे हैं।

जिले के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जन्मजात हृदय रोगियों का निःशुल्क इलाज कराया जाता है। रोगियों की पहचान आरबीएसके की टीम द्वारा की जाती है। बाद में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उक्त रोगियों को एंबुलेंस से आइजीआइएमएस पटना भेजा जाता है। यहां संबंधित रोगियों की स्क्रीनिंग की जाती है। समस्या पाए जाने पर रोगियों को फ्लाइट के माध्यम से अहमदाबाद भेज कर उनका समुचित इलाज, भोजन, रहने की व्यवस्था कराया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर