गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ 8 अक्टूबर को खुलेगा, प्राइस बैंड 92-95 रुपये प्रति शेयर
- Admin Admin
- Oct 03, 2024
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मंगलवार, 08 अक्टूबर को खुलेगा। इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 92-95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस इश्यू के जरिए 264.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि उसका आईपीओ 08 अक्टूबर को निवेश के लिए खुलेगा। निवेशक गुरुवार, 10 अक्टूबर इस आईपीओ के लिए तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक 5 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर कि लिए 92 से 95 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के शेयर 15 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने कहा कि इस इश्यू के जरिए कंपनी 264.10 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 173.85 करोड़ रुपये के 18,300,000 फ्रेश शेयर इश्यू जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 90.25 करोड़ रुपये के 9,500,000 शेयर बेच रहे हैं। इसमें न्यूनतम बोली लॉट 157 इक्विटी शेयर है।
उल्लेखनीय है कि ग्रोइंग सिविल कंस्ट्रक्शन गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी, जो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह कंपनी रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विस प्रोवाइड करती है। ये कंपनी ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सहित कई सर्विस भी प्रोवाइड करती है। इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट के लिए ऐडिशनल सर्विसेज शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर