तरुण चुघ ने मुख्यमंत्री ओमर पर एक भी वादा पूरा न करने का आरोप लगाया
- Admin Admin
- Oct 09, 2025
जम्मू, 9 अक्टूबर (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक साल पूरा होने के बावजूद उनकी सरकार ने जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है।
तरुण चुघ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग सरकार से जवाबदेही की मांग करते हैं, क्योंकि चुनावों के दौरान किए गए वादों में से कोई भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि नेकां वास्तविक शासन पर ध्यान देने के बजाय केवल ष्राजनीतिक पर्यटनष् में लगी हुई है।
उन्होंने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के एंटी-बुलडोजर बिल के बयान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि छब् और च्क्च् दोनों केवल सुविधा अनुसार राजनीति में रुचि रखते हैं न कि जनता के कल्याण में।
चुघ ने कहा कि हर चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करता है और जनता को सक्रिय रखता है। उन्होंने आगामी चार राज्यसभा सीटों के उपचुनावों में भाजपा की पूर्ण ताकत से लड़ने की बात कही और जोर देकर कहा कि भाजपा किसी पिता या बेटे की पार्टी नहीं है बल्कि यह माँ-बेटी और विचारधारा से प्रेरित कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



