विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
चंडीगढ़, 5 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। इस संबंध में हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार काे अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने को बताया कि सत्र की आगामी बैठकों के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सत्र की पहली बैठक बुधवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी। इससे पूर्व कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सत्र के दौरान होने वाले कार्य पर चर्चा होगी। सत्र की समय अवधि भी बीएसी की बैठक में तय की जाएगी। बीएसी के गठन संबंधी अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सत्र कार्य उत्पादकता की दृष्टि से काफी प्रभावी रहेगा। उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि वे पूरी तैयारी के साथ सत्र में भाग लें। सकारात्मक चर्चा से ही प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने 25 अक्टूबर को सभी विधायकों की शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होने के बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा