आठ माह बाद एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
पलवल, 2 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में आठ माह पुराने मारपीट के एक मामले में कैंप थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर पार्षद सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित ईश्वर का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उसी पर मुकदमा दर्ज कर दिया था। अब एसपी की दखल के बाद उसे न्याय की उम्मीद जगी है।
कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने मंगलवार को जानकारी देेते हुए बताया कि लोहगढ़ गांव निवासी ईश्वर ने शिकायत दी थी कि 14 अप्रैल को होली के दिन उसका झगड़ा हुआ था, जिसमें वह घायल हुआ। उसने 15 अप्रैल को कैंप थाना में लिखित शिकायत व एमएलआर की कॉपी जमा कराई। ईश्वर का कहना है कि पुलिस ने उसकी एमएलआर पर डॉक्टरों की राय लेने के बाद भी उसकी शिकायत पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। उल्टा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में उसी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।
इसके बाद उसने एसपी से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई। एसपी कार्यालय के निर्देश पर कैंप थाना पुलिस ने अब ईश्वर की शिकायत के आधार पर वार्ड-9 के पार्षद सूरज उर्फ गुड्डू, बिशन मास्टर, प्रहलाद, महरचंद उर्फ मेहरू, विनोद और सौरव के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



