पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज

वाराणसी, 08 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी चौक थाने में पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ अंबरीश सिंह भोला ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया है।

अंबरीश सिंह भोला ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वे सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्वीटर हैंडल से 30 नवम्बर को एक पत्र और उसके साथ वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें प्रार्थी (अंबरीश सिंह)के खिलाफ कथित रूप से अपराधिक प्रकरण में संलिप्तता का झूठा आरोप लगाया गया है। प्रार्थी एक सामाजिक कार्यकर्ता है जिसकी जनमानस में अच्छी छवि है। प्रार्थी के खिलाफ कथित वीडियो और तथ्य सोशल और इलेक्ट्रानिक्स माध्यम के प्रयोग से पोस्ट की गई है। जिसे काफी लोगों ने देखा और पढ़ा है। इससे उसकी छवि धूमिल हुई है। साथ ही मानसिक और सामाजिक ख्याति पर भी असर पड़ा है। इसमें अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी सहित अन्य लोगों की भी संलिप्तता है। चौक पुलिस ने तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया।

बताते चलें, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कफ सिरप मामले में वाराणसी के अंबरीश सिंह भोला के संबंध में मिले तथ्यों को प्रदेश के डीजीपी सहित संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर तत्काल जांच की मांग की थी। अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें दो वीडियो भेजे गए हैं। इनमें 5 सेकेंड का वीडियो 2 दिन पूर्व अंबरीश सिंह भोला के रामकटोरा बड़ी पियरी, वाराणसी स्थित मकान का बताया गया है, जिसमें उनके मकान से कफ सिरप से जुड़े सामानों के उठाए जाने की बात कही गई है। 22 सेकेंड के दूसरे वीडियो में अंबरीश सिंह को शेर ए पूर्वांचल बताते हुए 0045 नंबर के काले रंग की गाड़ी के काफिले से चलने की बात कही थी। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार कफ सिरप से जुड़े शुभम जायसवाल ने अंबरीश सिंह भोला को भारी धनराशि दिए जाने की बात कही है। जिसके मद्देनजर उन्होंने इस संबंध में जांच और कार्रवाई की मांग की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर