हिसार : बाइक सवार युवक पर हमला करने वाले पांचके खिलाफ मामला दर्ज

हिसार, 1 नवंबर (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव ढाणी पीरान

में आटा चक्की से बाइक पर आटा लेकर आ रहे युवक का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करने

का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपियों मोहित,

मोती, सन्नी कपिल व सन्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में अमित ने शुक्रवार को बताया कि वह

मजदूरी करता है। गत दिवस उसकी पत्नी हमारे प्लॉट में गई थी। जहां हमारे प्लाट में गांव

ढाणी पीरान मोहित व मेरी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और शाम को

जब मैं मोहित के घर मेरी पत्नी के साथ बिना वजह बदतमीजी करने का उलाहना देने के लिए

उन के घर पर गया तो वहां मेरी मोहित के साथ तू तू मैं मैं हो गई थी।

अमित ने बताया

कि उसके बाद अगले दिन सुबह करीब 7:30 बजे अपनी बाइक पर गांव की आटा चक्की से आटा लेकर

अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह मोहित के घर के सामने पहुंचा तो अपने हाथ में लोहे की

पाइप लिए खड़े मोहित ने वह लोहे की पाइप मेरे सिर में दे मारी और उसके बाद वहां खड़े

मोती ने लोहे का सरिये से उसके सिर पर वार व सन्नी ने लाठी से मेरे दाहिने कंधे पर

चोट मारी। फिर कपिल व दीपक भी वहां पर आ गए और उन्होंने भी मेरे उपर लाठी डंडों से

हमला किया।

अमित ने बताया कि जब उसने

शोर मचाया तो वहां पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उन्हें देखकर पांचों आरोपी मौके

से फरार हो गए। उसके बाद सूचना मिलने के बाद मेरे परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने

उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार

के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया था। जहां अभी तक उसका उपचार

किया जा रहा है। पुलिस ने घायल अमित के बयान पर मोहित, मोती, कपिल, दीपक व सन्नी के

खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर