
सिरसा, 10 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा जिला के डबवाली शहर में एक नशेड़ी युवक ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गोल बाजार चौकी प्रभारी जगपाल ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त पर मौजूद थी। पुलिस को एक युवक नशे की हालत में हुड़दंगबाजी करता मिला। पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो युवक गाली-गलौज पर उतर आया और सिपाही सुशील कुमार के साथ हाथापाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट भी तोड़ दी। पुलिस ने मौके से दो लोगों गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने, हाथापाई व मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar