जयपुर-चंडीगढ़ फ्लाइट के दोनों इंजन थोड़ी देर के लिए फेल:पायलट ने सूझबूझ से प्लेन को सुरक्षित लैंड करवाया, DGCA ने दिए जांच के आदेश
- Admin Admin
- May 03, 2025

जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7742 शुक्रवार को लैंडिंग से पहले ही अचानक खराब हो गई। चंडीगढ़ पहुंचने से महज कुछ देर पहले ही फ्लाइट के दोनों इंजन ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ऑटो इग्निशन सिस्टम ने दोनों इंजन को तुरंत चालू कर दिया और तब जाकर विमान की लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक इंजन में इंधन जलना (फ्लेम आउट) बंद हो गया था। दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7742 ने शुक्रवार सुबह 5.50 बजे अपने तय वक्त पर उड़ान भरी थी। इसे लगभग एक घंटे 10 मिनट बाद सुबह 7 बजे चंडीगढ़ पहुंचना था, लेकिन लैंडिंग से लगभग 15 मिनट पहले फ्लाइट के एक इंजन में अचानक फ्लेम आउट (इंजन जलना बंद) की समस्या हो गई। टाइम्स ऑफ इंडिया ने एयरलाइन सूत्रों के हवाले से लिखा है कि मौसम संबंधी कारणों से इंजन खराब हुआ, जिससे प्रोपेलर की गति (RPM) में कमी आई और इंजन जलना कुछ सेकेंड्स के लिए रुक गया। हालांकि, इंजन नियंत्रण प्रणाली ने समस्या का तुरंत पता लगाकर उसे ठीक कर दिया। यात्रियों को उड़ान के दौरान कोई असामान्य अनुभव नहीं हुआ। लैंडिंग के वक्त हो रही थी तेज बारिश सूत्रों के अनुसार जिस वक्त प्लेन चंडीगढ़ में लैंड हो रहा था। उस वक्त काफी तेज बारिश हो रही थी। इसे भी इंजन में खराबी का एक कारण माना जा रहा है। एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी को भी जांच के आदेश दिए इस घटनाक्रम के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इन बिंदुओं पर जांच होगी- इसके लिए डायरेक्टर ऑफ जनरल सिविल एविएशन ने न सिर्फ एयरलाइंस कंपनी बल्कि, एयरक्राफ्ट ATR-72 बनाने वाले कंपनी को भी इस पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न दोहराई जाए। एक महीने पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट के टायर में आई थी खराबी इससे पहले 30 मार्च को जयपुर से चेन्नई गई स्पाइसजेट की फ्लाइट की भी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। दरअसल, फ्लाइट SG-9046 ने 30 मार्च को देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर जयपुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी। ढाई घंटे बाद फ्लाइट के पायलट को पता चला की फ्लाइट की टायर में खराबी है। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर चेन्नई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। ---- ये भी पढ़ें... जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री के प्राइवेट पार्ट में मिला सोना:एक्स-रे में दिखा 70 लाख का गोल्ड पेस्ट, मास्टरमाइंड को भी दबोचा, प्लेन में साथ था जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर गोल्ड तस्करी का मामला सामने आया है। करीब 70 लाख के गोल्ड पेस्ट को आरोपी यात्री के प्राइवेट पार्ट से रिकवर किया गया है। पूरी खबर पढ़िए...