कुलगाम में घातक हिट-एंड-रन मामला दो घंटे में सुलझ गया: पुलिस
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
श्रीनगर, 01 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में घटना के दो घंटे के भीतर एक घातक हिट-एंड-रन मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है।
पुलिस के एक बयान में कहा गया आज पहले निपोरा, मीरबाजार में एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें निपोरा मीरबाजार निवासी अब्दुल अहद खांडे पुत्र अब्दुल खालिक खांडे (उम्र 87 वर्ष) को सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया और उसका विश्लेषण किया जिसके माध्यम से शामिल वाहन की पहचान एक सफेद महिंद्रा बोलेरो पंजीकरण संख्या जेके 03एल-9171 के रूप में की गई।
बाद में उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया। दुर्घटना में शामिल चालक की पहचान शेख बुरहान तारिक पुत्र तारिक अहमद शेख निवासी काजीगुंड (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और कानून की संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



