कृषि विभाग ने तय की ट्रैक्टर से बुआई, थ्रैशिंग और कटिंग की दरें

हमीरपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। जिला में फसलों की बुआई, कटाई और थ्रेशिंग के मनमाने रेट वसूलने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए कृषि विभाग ने इनके दाम निर्धारित किए हैं।

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि जिले के कई क्षेत्रों में ट्रैक्टर एवं अन्य उपकरणों से बुआई, थ्रैशिंग और कटिंग के मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसको देखते हुए इन कार्यों की दरें निर्धारित की गई हैं, जिन्हें उपायुक्त हमीरपुर ने भी स्वीकृति प्रदान की है।

डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि ट्रैक्टर से जुताई एवं बुआई का रेट 1200 रुपये प्रति घंटा तय किया गया है। रोटावेटर से जुताई 1320 रुपये प्रति घंटा, कटाई एवं थ्रेशिंग 1320 रुपये प्रति घंटा, पॉवर टिल्लर से बुआई 500 रुपये प्रति घंटा, रिपर से कटाई 1300 रुपये प्रति घंटा और ब्रश कटर से कटाई का रेट 400 रुपये प्रति घंटा निर्धारित किया गया है।

उपनिदेशक ने बताया कि निर्धारित राशि से अधिक दाम वसूलने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर