सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में‌‌ आयोजित किया गया मातृ सम्मेलन 

परिवार एक ऐसी कड़ी है जो भविष्य का निर्माता है-कुसुम कंडवाल

ऋषिकेश, 01 दिसंबर (हि.स.)। आदर्श नगर स्थित जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल जी, व्यवस्थापक दीपक तायल, प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल तथा कोषाध्यक्ष नवल किशोर कपूर ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कुसुम कंडवाल ने कहा कि बच्चा राष्ट्र की धरोहर है। बच्चों को संस्कारी सिर्फ मातृशक्ति ही बना सकती हैं। बच्चे समाज व देश के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। शिशु मंदिर में अध्ययनरत भैया बहनों का संस्कार पक्ष बहुत ही मजबूत होता है। परिवार एक ऐसी कड़ी है जो भविष्य का निर्माता है तथा उन्होंने कहा कि आज के समाज में सभी माताओं को जागरूक होने की आवश्यकता है।

नवल किशोर कपूर ने कहा कि भैया बहनों को अच्छे संस्कार देना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी सुझाव दिए व उन्होंने कहा कि विद्यालय हर प्रकार से नई टेक्नोलॉजी को लेते हुए बच्चों को हर फील्ड में एक्टिविटी कराकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं।

मातृ सम्मेलन में अनेक बिंदुओं जैसे समय, स्वच्छता,अनुशासन, भोजन, गृह कार्य पुस्तकों का रखरखाव, न्यू टेक्नोलॉजी आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने शिक्षा के साथ संस्कार का होना आवश्यक है। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. दीपक तायल ने सभी मातृशक्ति का धन्यवाद करते हुए कहा की भैया बहिनों के सर्वांगीण विकास के लिए माता की भूमिका सर्वोपरि है। इस कार्यक्रम में भैया बहिनों की माताएं तथा भाग सिंह, संतोष डबराल, मनमोहन शाह, निशा शर्मा, संजू शर्मा, प्रियंका, स्वाति शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह

   

सम्बंधित खबर