सास को जहर देकर मारने वाली बहु गिरफ्तार

गुमला, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के भरनो थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू गांव में शनि उरांव की पत्नी रानी उरांव ने अपनी बीमार सास हना देवी (87) को कीटनाशक (यूरिया) पिलाकर मारना चाहा, लेकिन वह नहीं मरी। इसके बाद रानी ने किसी नुकीली चीज से शरीर पर जगह जगह वार किया जिससे वृद्धा की मौत हो गई।

वहीं सास की हत्या के आरोप में भरनो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार

जेल भेज दिया। उसकी तीन साल की बेटी रेशमा मां के बैगर नहीं रह रही थी, इसलिए पुलिस ने मां के साथ बच्ची को भी साथ ले जाने दिया। इस संबंध में आरोपित रानी ने बताया कि उसका पति दूसरे प्रदेश में ईंट भट्ठा काम करने गया है। उसके चार बच्चे हैं और सभी का पालन पोषण उसे ही करना पड़ता है। इसके अलावे उसकी सास भी बीमार रहती थी। उसके पास बीमार सास का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे। सास भी रोज भगवान से मौत मांग रही थी। इससे तंग आकर उसने सास को मारने का अपराध किया। अब उसके बच्चे बेसहारा हो गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर