राेहतक: डा. मंगल सेन का सम्पूर्ण जीवन सर्व समाज के लिए रहा समर्पित : प्रो. राजबीर सिंह

एमडीयू में डा. मंगल सेन की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ एवं विशेष व्याख्यान रोहतक, 2 दिसंबर (हि.स.)।महर्षि दयानंद में आज प्रख्यात राष्ट्रवादी एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री डा. मंगल सेन की पुण्यतिथि पर स्मृति यज्ञ तथा विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि डा. मंगल सेन का व्यक्तित्व निर्भीक, सत्यनिष्ठा से परिपूर्ण समाज के लिए समर्पित रहा। उन्होंने विद्यार्थियों से डा. मंगल सेन के जीवन से प्रेरणा लेकर संस्कारी बनने तथा सामाजिक सरोकारों से जोडऩे का आह्वान किया।

इस अवसर पर सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा प्रधान स्वामी आर्यवेश ने डा. मंगल सेन की सामाजिक, शैक्षणिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में अमूल्य योगदान को रेखांकित किया। साथ ही विद्यार्थियों को सत्य का उपासक बनने, अन्याय का विरोध करने तथा परोपकारी बनने का परामर्श भी दिया। डा. सीता राम व्यास ने कहा कि डा. मंगल सेन सही मायने में जन नेता तथा हरियाणा के लोकप्रिय नेता रहे। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान देते हुए हिन्दू शिक्षण संस्थान रोहतक की स्थापना में महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. एएस मान, प्रो. रणदीप राणा, प्रो. सपना गर्ग, प्रो. विनीता हुड्डा, प्रो. नसीब गिल, प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. कुलताज सिंह, मुकेश भट्ट, डा. श्रीभगवान, प्रो. सुनीता सैनी, प्रो. बलवीर आचार्य, डा. सुषमा नारा, डा. रवि प्रभात, सुनित मुखर्जी, जगदेव हुड्डा ने भी अपने विचार सांझा किए।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर