हिसार : हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल में कार्यकारी समिति सदस्य बने रविंद्र चाेपड़ा

मुख्यमंत्री नायब सैनी का जताया आभार

हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल के चुनाव सम्पन्न

हो गए हैं। चुनाव में बीबी सिंगल को चेयरमैन, टीपू सिंह को उपप्रधान व अरुण पराशर को

कोषाध्यक्ष तथा हिसार के रविंद्र चाेपड़ा व गुरुग्राम के अनिल परमार को कार्यसमिति सदस्य

चुना गया है। कार्यकारी समिति के सदस्य रविंद्र चाेपड़ा ने गुरुवार काे बताया कि इस अवसर पर आयोजित काउंसिल

की बैठक में हरियाणा प्रदेश के फार्मेसी जगत के भविष्य को दिशा देने वाले कई अहम फैसलों

पर चर्चा हुई जैसे फार्मासिस्टों के पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह

से डिजिटलाइज करना, ई-केवाईसी प्रणाली लागू करने और राज्य की सभी यूनिवर्सिटी से विद्यार्थियों

की डिग्री/ डिप्लोमा सूची साझा करने की व्यवस्था पर सकारात्मक चर्चा की गई ताकि भविष्य

में आने वाले विद्यार्थियों को किसी पर की दिक्कत का सामना ना करना पड़े और काउंसिल

की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता के साथ-साथ तेजी भी आए। इसके अलावा बैठक में जीएसटी

इंटेलिजेंस निदेशालय से आए शो कॉज नोटिस पर भी गहन चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि

हरियाणा स्टेट फार्मेसी काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करता है, जो मरीजों को

दवाओं से लेकर सर्जिकल सामान के वितरण में अहम भूमिका निभाता है। रविंद्र चौपड़ा ने

अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर