पश्चिमी विक्षोभ का करें इंतजार, जल्द दिखेगा सर्दी का कहर
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
कानपुर, 04 दिसंबर (हि.स.)। दिसंबर माह की शुरुआत हो गई है। तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं। इसके चलते अभी भी नवंबर माह की तरह गुलाबी सर्दी ही पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। बर्फबारी भी होगी, जिससे जल्द ही सर्दी का कहर कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि अभी तक फैजल तूफान का असर देखा गया। इसके चलते बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं सर्दी को कमजोर कर रही थीं। इसके अलावा इस बार पश्चिमी विक्षोभ भी पहाड़ों पर देर से सक्रिय हो रहे हैं और बर्फबारी भी समय से नहीं हुई। इससे दिसंबर माह में नवंबर माह की भांति गुलाबी सर्दी ही लोगों को एहसास हो रही है और तापमान सामान्य से अधिक चल रहे हैं। आगामी तीन से चार दिनों में पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहे हैं और बर्फबारी का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा। इससे पछुआ हवाएं कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में सर्दी को बढ़ाएंगी। दिन और रात का तापमान सामान्य से कम होगा और मौसम में बदलाव होगा।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 29.4 और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 83 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 29 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 0.9 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में आगामी पांच दिनों में सुबह के समय आसमान में हल्के से मध्यम कोहरा (हल्की धुन्ध) दिखाई देने के आसार हैं किन्तु बारिश की कोई संभावना नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह