नक्सलियों ने जवानों से लूटे हथियारों की ली जिम्मेदारी, जारी किया पर्चा  

सुकमा, 5 नवंबर (हि.स.)। जिला सुकमा के नक्सल प्रभावित जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में तीन नवंबर काे नक्सलियाें ने ड्यूटी में तैनात दो जवानों के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर जवानाें के हथियार एके 47 एवं इंसास भी लूट कर ले गए थे। घटना के बाद घायल जवानों का उपचार

राजधानी रायपुर के अस्पताल में जारी है। वहीं घटना के 24 घंटे के बाद नक्सलियों ने इसकी

जिम्मेदारी लेते हुए नक्सलियाें के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ता

समता ने एके 47 एवं इंसास हथियार की फोटो के साथ ही साेमवार की देर शाम काे प्रेस नोट

जारी किया है। जिसमें

कहा गया है कि जवानों पर उनकी पीएलजीए ने हमला किया

था।

जारी प्रेस नोट में नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने

इस हमला और लूट की जिम्मेदारी लिया है। जिसमें नक्सली प्रवक्ता समता का कहना है कि

जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में उनके पीएलजीए के लड़ाकों ने हमला किया था,

जिसके बाद उनके पास

से हथियार लूट लाए थे। समता के पर्चा में लिखा है कि कैंपों का जब लोग विरोध करते

हैं, तो पुलिस फोर्स उन पर फायरिंग

करती है। उन्हें फर्जी मामलाें में कई सालों तक जेल में बंद कर दिया जाता है।

फर्जी मुठभेड़ में नक्सली कहकर निर्दोषों को मार दिया जाता है। समता का कहना है कि

बस्तर में फोर्स कॉरपोरेट घरानों को सिक्योरिटी देने का काम कर रही है, जिसका यहां की जनता विरोध कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर