बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर मायावती ने भारत सरकार से दखल देने की मांग की
- Admin Admin
- Dec 03, 2024
लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ अत्याचार हो रहा है। मंदिर तोड़े जा रहे हें। इसको लेकर भारत देश में अलग—अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला रहा है। कांग्रेस समेत कई विपक्ष दल के नेताओं ने भी भारत सरकार से इस मामले में दखल देने को कहा है। अब बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने सरकार से हस्ताक्षेप करने की मांग की है।यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट हेने के बाद वहां की नई सरकार में खासकर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं। हिन्दुओं पर जुल्म—ज्याती आदि तथा उससे वां बिगड़ते हालात अति दुखद व चिंताजनक है। इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश हैं। सरकार इस पर संसद में वक्त्व्य दे व उचित कदम भी उठाए।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक