महापौर ने नगर निगम कर्मचारियों सहित अन्य के साथ देखी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट
- Admin Admin
- Dec 01, 2024

जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर समारोह 2024 के आयोजनों की श्रंखला के अंतर्गत रविवार को गोलछा सिनेमा में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म दिखाई गई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी मौजूद रहे।
नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर के साथ नगर निगम ग्रेटर की समितियों के अध्यक्ष, पार्षद, अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वच्छता योद्धाओं व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा यह फिल्म देखी गई। जयपुर समारोह के आयोजनों की श्रंखला के अंतर्गत सोमवार को सुबह 8 बजे से रामनिवास बाग में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश