रूपा के घर विवाद में अजयपाल की तलवारों से हत्या:अमृतसर पुलिस ने तीन निहंग आरोपियों को किया गिरफ्तार; बाकी की तलाश जारी
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
पंजाग के अमृतसर में पुलिस ने कोट मीत सिंह इलाके में 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित मनजीत कौर के मुताबिक, उनकी बहू कोमलप्रीत का पति सैमुअल मसीह का रूपा नाम की महिला के साथ अवैध संबंधों में था। पिछले दो दिनों से हैपी रूपा के घर पर ही रह रहा था। इसी बात की शिकायत लेकर मनजीत कौर अपने बेटे अजयपाल सिंह और बहू-बेटी साथ रूपा के घर पहुंची। घर के अंदर रूपा, दो निहंग महिलाएं और प्रेम सिंह निहंग मौजूद थे। पूछताछ होते ही बहस गाली-गलौज में बदल गई। आरोप है कि रूपा ने फोन कर अपने दो निहंग रिश्तेदारों को बुलाया, जो तलवारें लेकर मौके पर पहुंचे। रूपा ने ललकारा इनमें से कोई बचकर न जाए। भागते अजयपाल को तलवारों से काट डाला परिवार ने घर से बाहर निकलकर भागने की कोशिश की, लेकिन तीनों निहंगों ने अजयपाल का पीछा किया और उसकी गर्दन, पेट और दोनों बाजुओं पर लगातार वार किए। अजयपाल मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। हमलावर हथियार लेकर फरार हो गए। गंभीरता को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस तुरंत हरकत में आई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सुल्तानविंड की टीम ने तीनों मुख्य आरोपियों को दबोच लिया। तीनों के खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस ने सभी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब फरार बचे आरोपियों की तलाश कर रही है।



