अमृतसर में कब्जे को लेकर विवाद:गुरुद्वारे पर दावेदारी; तनाव के बीच प्रशासन की जांच, इंसाफ का इंतजार
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
पंजाब के अमृतसर में हल्का मजीठा के अधीन आने वाले गांव रुमाणा चक्क में स्थित गुरुद्वारा साहिब के कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आज मामला उस समय गरम हो गया जब गांव के ही कुछ लोग कथित तौर पर गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने की नीयत से अंदर घुस गए।गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी और संगत ने इसका विरोध किया। मामला बिगड़ता देख ग्रंथी सिंह ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना मजीठा के एसएचओ करमपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। उन्होंने दोनों पक्षों को अलग करके माहौल शांत करने की कोशिश की। लेकिन मामला शांत न होता देख डीएसपी इंदरजीत सिंह और नायब तहसीलदार अमृतसर बेअंत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ग्रंथी सतींदर सिंह ने नाजायज कब्जे की कोशिश की दी शिकायत गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सतींदर सिंह ने पुलिस प्रशासन और सिविल प्रशासन को एक लिखित शिकायत दी।बाबा सतींदर सिंह ने बताया कि कुछ समय से बाबा भगवान सिंह जालंधर वाले इस गुरुद्वारे पर नाजायज कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।आज करीब 25-30 लोग गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुए और कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने और गांव की संगत ने यह कोशिश नाकाम कर दी। दूसरे पक्ष का दावा — गुरुद्वारे की विरासत बाबा भगवान सिंह के नाम वहीं, दूसरे पक्ष ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब की विरासत बाबा दीदार सिंह की मृत्यु के बाद बाबा भगवान सिंह जालंधर वाले के नाम पर चली गई है।उन्होंने कहा कि वे गांव वालों के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब की इमारत को बेहतर तरीके से बनाना चाहते हैं, लेकिन ग्रंथी भाई सतींदर सिंह और उनके साथी उन्हें निर्माण नहीं करने दे रहे।दूसरे पक्ष ने बताया कि उन्होंने संगत की सलाह से तय किया है कि न तो बाबा महिंदर सिंह और न ही बाबा सतींदर सिंह निर्माण कार्य करेंगे — गांव वाले स्वयं इस सेवा को निभाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि आज वे सिर्फ माथा टेकने के लिए गुरुद्वारा साहिब गए थे। डीएसपी ने दोनों पक्षों को भरोसे में लेकर कराया मामला शांत मौके पर पहुंचे डीएसपी इंदरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें ग्रंथी सतींदर सिंह और संगत की तरफ से शिकायत मिली है।दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उन्हें भरोसे में लेकर मामले को शांत कराया गया है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की बारीकी से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार बेअंत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गई हैं और माल रिकार्ड की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।पुलिस और सिविल प्रशासन की तरफ से न्याय दिलाने का भरोसा दिए जाने के बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है।



