अमृतसर में कुत्ते ने चुराया पैसों से भरा पर्स, VIDEO:दुकान पर चाय पी रहा था युवक; लोग बोले- अंडरकवर गैंग का ट्रेनी

अमृतसर के लारेंस रोड पर शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां एक कुत्ते ने चाय की दुकान पर बैठे युवक का पर्स चोरी कर लिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे देखने के बाद दुकान के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में हैरानी और हंसी दोनों देखने को मिली। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि एक कुत्ता दुकान के आसपास शांत ढंग से घूम रहा था। कुछ देर बाद वह युवक की कुर्सी के पास आया और मौका देखते ही उसका पर्स मुंह में दबाकर तेज़ी से सड़क की ओर भाग गया। घटना कुछ ही सेकेंड में घट गई, जिससे युवक को पहले समझ भी नहीं आया कि उसका पर्स कहां गया। पर्स में कैश और डॉक्यूमेंट थे स्थानीय दुकानदार वरिंदर सिंह ने बताया कि युवक ने पर्स गुम होने की शिकायत की, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। फुटेज देखने पर पता चला कि पर्स किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक कुत्ते ने चुराया है। पर्स में 5 से 6 हजार रुपए नकद और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। जैसे ही युवक को समझ आया कि उसका पर्स एक कुत्ता उठा ले गया है, उसने तुरंत पास में तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। लोग बोले- अमृतसर का रॉबिन हुड डॉग मामले को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना को मज़ाकिया अंदाज़ में सोशल मीडिया पर "अंडरकवर गैंग का ट्रेनी" और "अमृतसर का रॉबिन हुड डॉग" जैसा नाम देकर साझा कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस और पीड़ित युवक दोनों चोरी हुए पर्स और उसे ले जाने वाले कुत्ते की तलाश में जुटे हुए हैं।

   

सम्बंधित खबर