अमृतसर में टूरिस्ट बसों से ड्रग ट्रांसपोर्ट का भंडाफोड़:1 लाख ट्रामाडोल गोलियां, पिस्टल समेत आरोपी गिरफ्तार, 'युद्ध नशों विरुद्ध' को बड़ी सफलता

अमृतसर पुलिस ने 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई की है। स्पेशल सेल की टीम ने उमरानंगल मोड़ से ड्रग तस्कर जॉबनजीत सिंह उर्फ जॉबन को गिरफ्तार किया है। तस्कर बड़े स्तर पर नशे का सामान और पिस्टल लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी ड्रग तस्कर के कब्जे से 1 लाख 8 हजार ट्रामाडोल गोलियां, एक ग्लॉक पिस्टल, 5 जिंदा राउंड, एक मोबाइल और एक पोलो कार (PB 02-DP-6257) बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी योधे का रहने वाला ​जॉबनजीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह है। उसके खिलाफ थाना ब्यास में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा संख्या 182 दर्ज किया गया है। जल्द पूरे नेटवर्क के पर्दाफाश की उम्मीद पुलिस ने बताया कि आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं, जिससे जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह के मुताबिक आरोपी टूरिस्ट बसों में छिपाकर ट्रामाडोल मंगवा रहा था और उसकी पैकिंग ऐसी की जा रही थी कि किसी को शक न हो। उसके बाद उसे पूरे देहाती एरिया में सप्लाई किया जा रहा था। जॉबनजीत का आपराधिक इतिहास रहा जॉबनजीत सिंह उर्फ जॉबन का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले भी NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत 8 मामले दर्ज हैं। ये सभी मामले अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा दर्ज किए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि जॉबनजीत सिंह जैसे आरोपी लंबे समय से नशा कारोबार और अवैध हथियारों के धंधे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस की 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत किसी भी नशा तस्कर या माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। पहले भी पकड़ी जा चुकीं ट्रामाडोल गोलियां बता दें कि ट्रामाडोल गोलियां दर्द निवारक हैं, लेकिन नारकोटिक्स के तहत आती हैं। अमृतसर में ट्रामाडोल की बरामदगी का यह पहला मामला नहीं है। दिसंबर 2019 में सेहत विभाग ने बाबा बुढ़ा एवेन्यू स्थित Ravenbhel Pharmaceutical के गोदाम से लगभग 12 लाख ट्रामाडोल गोलियां जब्त की थीं, जो पंजाब की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक थी। बाद में इस मामले को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दिया था।

   

सम्बंधित खबर