अमृतसर में दोस्त की पत्नी-बेटी भगा ले गया:परिवार ने पुलिस की सुस्त कार्रवाई पर जताई नाराजगी, मामले की जांच जारी
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
अमृतसर के बगला बस्ती इलाके से एक गंभीर मामला सामने आया है। फैक्ट्री मजदूर गौतम कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी रेनू को उनके पड़ोसी और दोस्त करन नामक युवक ने बहला-फुसलाकर घर से भगाकर ले गया। गौतम का कहना है कि करन उनके घर आता-जाता था और पारिवारिक स्तर पर भी उनका दोस्त था। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले उनकी पत्नी अचानक घर से लापता हो गई। गौतम ने बताया कि पत्नी के लापता होने के बाद उन्होंने कई बार फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। आरोप है कि उन्होंने नजदीकी हकीम गेट थाना में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन परिवार का आरोप है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि महिला अपनी मर्जी से घर से गई है, जिसे परिवार पूरी तरह खारिज करता है। साली सोनिया ने कहा, छह साल की बेटी भी रेनू के साथ गई इस मामले में गौतम की साली सोनिया ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रेनू ने अपनी छह साल की बेटी साक्षी को भी अपने साथ ले लिया। सोनिया के अनुसार, रेनू अकसर काम पर जाते समय बच्ची को उनके घर छोड़ देती थी, लेकिन इस बार बेटी को साथ ले गई। सोनिया ने बताया कि उन्होंने दो बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस कमिश्नर से भी अपील की कि बच्ची को सुरक्षित वापस लाया जाए। आरटीआई एक्टिविस्ट ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, दी चेतावनी आरटीआई एक्टिविस्ट राजकुमार ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक नन्हीं बच्ची के लापता होने के बावजूद पुलिस की कार्यवाही सुस्त है, जो चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय और सामाजिक संगठन मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, तब ही हमने संबंधित व्यक्ति का इश्तिहार जारी कर दिया गया था। मामले की तकनीकी जांच जारी है और जैसे ही कोई नया सुराग मिलेगा, उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।



