अमृतसर में गुरसिख बच्ची का भव्य सम्मान:डेढ़ मिनट में आठ कविताएं लिखने का रिकॉर्ड, श्री अकाल तख्त साहिब में सम्मानित

श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार एवं तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने 19 वर्षीय गुरसिख बच्ची गुरशरण कौर बंडाला को अकाल तख्त साहिब में "सिरोपाव" (सम्मान का वस्त्र) और श्री साहिब (पवित्र कृपाण) भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें डेढ़ मिनट में आठ कविताएं लिखने का रिकॉर्ड बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया। कविता में रचा इतिहास इस अवसर पर गुरशरण कौर ने जत्थेदार गड़गज को अपनी लिखी कविताओं की एक पुस्तक भी भेंट की। वह दुनिया की पहली ऐसी गुरसिख दस्तार धारी (पगड़ीधारी) लड़की हैं, जिन्होंने इस प्रकार का अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित किया है। जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी अमृतमयी गुरबाणी में स्त्रियों के अधिकारों की बात की है। गुरबाणी में श्री गुरु अंगद देव जी की पत्नी माता खीवी जी की सेवा भावना का भी उल्लेख मिलता है। सिख इतिहास में भी महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। सिख पहचान को बनाए उन्होंने कहा कि आज भी कई बेटियां गुरु साहिबान के उपदेशों पर चलते हुए अपनी सिख पहचान बनाए रखती हैं और विभिन्न क्षेत्रों में सिखी की शान बढ़ा रही हैं। गुरशरण कौर ने भी अपनी सिख पहचान को बनाए रखते हुए यह अद्वितीय रिकॉर्ड बनाया है, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। जत्थेदार ने आगे कहा कि गुरसिख बेटी होने के नाते गुरशरण कौर का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सिरोपाव देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने गुरु साहिब के समक्ष अरदास की कि यह बच्ची और अधिक तरक्की करे और उससे प्रेरित होकर अन्य गुरसिख बेटियां भी अपने-अपने क्षेत्रों में आगे बढ़ें और सिखी का नाम रोशन करें। जत्थेदार गड़गज ने यह भी कहा कि हालांकि गुरशरण कौर के सिर पर माता-पिता का साया नहीं है, फिर भी वह केवल अकाल पुरख की रहमत के सहारे बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही है। कौन है गुरशरण कौर गुरशरण कौर (जन्म 28 फरवरी 2006), फिरोजपुर, पंजाब की रहने वाली हैं, जिन्हें 19 साल की उम्र में केवल 1 मिनट 30 सेकेंड में कागज़ की शीट्स पर पंजाबी में अपनी खुद की लिखी हुई 8 कविताएं पेन से लिखकर यह उपलब्धि हासिल की।

   

सम्बंधित खबर