अमृतसर में 221 उम्मीदवार मैदान में:जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव, नामांकन पत्रों की जांच, कल होंगे नाम वापस
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की सरगर्मियां चरम पर हैं। बीते दिन जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने बढ़-चढ़कर अपने नामांकन दाखिल किए, वहीं आज पूरे राज्य में चुनावी हलचल और भी तेज हो गई है। अजनाला और रामदास ब्लॉक में कुल 221 उम्मीदवारों ने मैदान में उतरते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा ने बताया कि आज सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। उनकी मानें तो जो भी व्यक्ति किसी भी उम्मीदवार के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, वह आज अपने प्रमाणों समेत आपत्ति पेश कर सकता है। स्क्रूटनी के दौरान माहौल बेहद सतर्क और पारदर्शिता भरा दिखाई दे रहा है। कल वापस लिए जा सकेंगे नाम वापस अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक सभी दस्तावेजों की जांच पूरी कर अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं, जिन्हें अपना नामांकन वापस लेना है, वे प्रक्रिया के अनुसार, कल तक ऐसा कर सकते हैं। 14 दिसंबर को होने वाली वोटिंग को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। एसडीएम अरोड़ा ने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर बाहर निकलें और अपने वोट का सही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा- लोकतंत्र की असली ताकत जनता के वोट में है, इसे किसी भी भय या दबाव से प्रभावित न होने दें। इन चुनावों को लेकर स्थानीय क्षेत्र में उत्साह और चर्चाओं का दौर लगातार जारी है। मुकाबला अब पहले से ज्यादा दिलचस्प हो चुका है।



