अमृतसर में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत:2 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी दवा, घर-घर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी

पंजाब के अमृतसर जिले में सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की सेहत विभाग की ओर से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत अमृतसर की नॉवेल्टी से की गई, जो अब पूरे शहर में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। जिले में 12, 13 और 14 अक्टूबर को पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान विशेष रूप से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए है, ताकि उन्हें पोलियो वायरस से पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जा सके। तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत, 12 अक्टूबर (रविवार) को जिले के निर्धारित बूथों (फिक्स्ड बूथ) पर टीमें मौजूद रहेगी, जहां माता-पिता अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलवाने ला सकते हैं। इसके पश्चात, 13 और 14 अक्टूबर को सेहत कर्मियों की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगी। हर बच्चे तक पहुंचने का संकल्प सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन जानकारी देते हुए बताया कि भारत में आखिरी पोलियो का मामला वर्ष 2011 में सामने आया था। इसके बाद वर्ष 2014 में विश्व सेहत संगठन (WHO) ने भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया था। हालाकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में आज भी पोलियो के मामले पाए जा रहे हैं, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में खतरा बना रहता है। यही कारण है कि समय-समय पर भारत में यह अभियान दोहराया जाता है, ताकि कोई नया मामला सामने न आए। कार्य में 1 हजार 407 टीमें लगाई डॉ. स्वर्णजीत धवन सभी को निर्देश दिए कि 0 से 5 वर्ष की आयु तक का कोई भी बच्चा जीवन रक्षक पोलियो की दो बूंदों से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस राउंड के अंतर्गत 27 लाख 82 हजार 768 की कुल आबादी वाले 5 लाख 49 हजार 27 घरों में रहने वाले 0 से 5 वर्ष की आयु के 2 लाख 97 हजार 250 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस कार्य में 1 हजार 407 टीमें लगाई गई है ।

   

सम्बंधित खबर