बठिंडा में चुनाव के दौरान अकाली दल नेता पर हमला:पूर्व जिला परिषद सदस्य गंभीर घायल, 'आप' कार्यकर्ताओं पर आरोप
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
बठिंडा के तलवंडी साबो में ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल के पूर्व जिला परिषद सदस्य गुरप्रताप सिंह पर कथित तौर पर हमला किया गया। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जंबार बस्ती के अंतर्गत गांव फतेहगढ़ नौ आबाद में वोटिंग के अंतिम चरण के दौरान हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गुरप्रताप सिंह के पैर में गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए सब-डिविजनल सिविल हॉस्पिटल तलवंडी साबो में भर्ती कराया गया है। घायल गुरप्रताप सिंह ने बताया कि 100 से अधिक लोग गाड़ियों में सवार होकर आए और उन पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी बूथ पर कब्जा करना चाहती थी और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें प्रताड़ित किया गया। इस घटना के बाद तलवंडी साबो हलका इंचार्ज रवि प्रीत सिंह सिद्धू ने अस्पताल पहुंचकर गुरप्रताप सिंह का हाल जाना। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की गुंडागर्दी जिला परिषद ब्लॉक समिति चुनाव में देखने को मिली है, जहां फर्जी वोट डाले गए और अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया।



