बठिंडा में पेमेंट न मिलने पर ठेकेदार ने जान दी:मौत से पहले बनाई वीडियो: मकान बनवाने के बाद रुपए न देने व धमकाने का आरोप
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
पंजाब के जिला बठिंगा के तलवंडी साबो में एक ठेकेदार ने खेत में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। उसने एक वीडियो जारी कर एक व्यक्ति पर मकान बनवाकर उसके पैसे न देने और बार बार धमकी देने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि वह काफी दिनों से तनाव में थे। घटना क्षेत्र के गांव मिर्जियाना गांव की है। मृतक की पहचान जगसीर सिंह ठेके पर मकान बनवाने का काम करता था। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। काम का पैसा नहीं मिलने से परेशान रहते थे मृतक की पत्नी और वारिसों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव मिर्जियाना के एक व्यक्ति ने मकान बनवाने का ठेका जागीर सिंह को दिया था। काम पूरा होने के बाद जब भुगतान का समय आया तो घर मालिकों ने कथित तौर पर काम में कमियां बताकर पैसे देने से इनकार कर दिया। पैसे देने के बजाए धमकाने लगे थे बार बार पैसा मांगने पर उन वे लोग जागीर सिंह को धमकाने लगे। इसके चलते वह परेशान रहने लगे। इन धमकियों से तंग आकर जगसीर सिंह ने पहले एक वीडियो बनाया और उसे अपने दोस्तों के ग्रुप में साझा किया। इसके बाद उसने खेत में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब वह नहीं मिला तो तलाश के दौरान उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी इस मामले में थाना तलवंडी साबो के एसएचओ हरबंस सिंह ने बताया कि एक ठेकेदार ने एक व्यक्ति का मकान बनाया था और वे उसके पैसे नहीं दे रहे थे। इससे परेशान होकर ठेकेदार ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ ने यह भी बताया कि मृतक ने एक वीडियो भी वायरल किया था, जिसकी जांच की जा रही है।



