फरीदकोट में ट्रक-ट्रैक्टर की भिड़ंत:ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा; ट्रॉली में भरी पराली सड़क पर फैली, जाम लगा

फरीदकोट जिले के कोटकपूरा-मुक्तसर रोड पर गांव वाड़ा दराका के पास शुक्रवार सुबह ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं सड़क पर पराली फैलने से कुछ समय के लिए जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही थाना सदर कोटकपूरा की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक बहाल कराया। जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। श्री मुक्तसर साहिब की तरफ से पराली की गांठें लेकर आ रहा ट्रैक्टर ट्रॉली जब गांव वाड़ा दराका के नजदीक पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला। उसे चोटें आई हैं, लेकिन उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। ट्रैक्टर मालिक जगसीर सिंह के मुताबिक, हादसा ट्रक ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ, जिसकी वजह से ट्रक गलत दिशा में आ गया और टक्कर हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस इस मामले में जांच अधिकारी व थाना सदर कोटकपूरा के एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारू किया। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन किसी प्रकार का गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।

   

सम्बंधित खबर