फाजिल्का पंचायत चुनाव, 24 नामांकन रद्द:493 पत्र सही पाए गए; अब 14 दिसंबर को वोटिंग होगी

फाजिल्का में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 24 नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। इसमें जिला परिषद के 7 उम्मीदवार और पंचायत समिति के 17 उम्मीदवार के नामांकन अयोग्य पाए गए। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी व उप-निदेशक डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने दी। जिला परिषद के 16 जोन और पांच पंचायत समितियों के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के बाद बताया गया कि पंचायत समितियों के लिए कुल 493 नामांकन पत्र सही पाए गए। इनमें से पंचायत समिति अरनीवाला से 72, फाजिल्का से 104, जलालाबाद से 134, बल्लू आना और अबोहर से 116, और खुइयां सरवर से 67 नामांकन पत्र वैध पाए गए। 14 दिसंबर को वोटिंग, 17 को होगी मतगणना जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र 6 दिसंबर शनिवार दोपहर 3 बजे तक वापस लेने समय दिया गया था। वहीं अब चुनाव 14 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे, जबकि मतगणना 17 दिसंबर बुधवार को की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर