फाजिल्का जिला परिषद की तीनों सीटों पर AAP जीती:पंचायत समिति की 21 सीटों पर भी कब्जा; कांग्रेस-भाजपा को दो-दो सीटें मिली

फाजिल्का में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की गिनती आज (18 दिसंबर) पूरी हो गई। परिणामों में फाजिल्का ब्लॉक में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है। पंचायत समिति की कुल 25 सीटों में से 21 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस और भाजपा को दो-दो सीटों पर संतोष करना पड़ा है। वहीं जिला परिषद की तीनों सीटों पर भी आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। AAP विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि फाजिल्का में 25 पंचायत समिति और तीन जिला परिषद की सीटों पर चुनाव कराए गए थे, जिनकी मतगणना आज संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि मतगणना के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए हैं। जिला परिषद सभी 3 सीटें जीती AAP विधायक ने बताया कि पंचायत समिति की 25 सीटों में से 21 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस और भाजपा को दो-दो सीटें मिली हैं। जिला परिषद की बात करें तो तीनों सीटों पर AAP का कब्जा रहा। इसमें लाधुका जोन से किरण रानी, करनीखेड़ा जॉन से संदीप सिंह और खुईखेड़ा जॉन से पारुल रिणवा ने जीत हासिल की है। इन परिणामों के बाद आम आदमी पार्टी का बोर्ड बनना तय हो गया है। चार सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा होगी उन्होंने यह भी कहा कि भले ही पार्टी को 25 में से 21 सीटों पर जीत मिली है, लेकिन चार सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए वह संबंधित गांवों में जाकर जमीनी स्तर पर काम करेंगे और कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे।

   

सम्बंधित खबर