भारत-पाक सीमा पर युवक को बीएसए्फ जवानों ने पकड़ा:बॉर्डर पर लगे तारों के करंट से बचाया, पुलिस को सौंपा, यूपी का रहने वाला है

फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहद पर भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के पास ट्रैक पर एक युवक को बीएसएफ ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि देर रात युवक ट्रैक पर पहुंच गया। इससे पहले कि फेंसिंग में चल रहे बिजली करंट की चपेट में आ जाता, उसे बीएसएफ ने पकड़ लिया। युवक को मेडिकल करवाने के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। इसके बाद उसे सदर पुलिस के हवाले किया जाएगा। पकड़ा गया युवक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहद की जीजी 2 चौकी के इलाके में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी के साथ ट्रैक पर बीएसएफ पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान एक युवक ट्रैक पर आ गया। इससे पहले कि वह भारत-पाक तारबंदी में चल रहे बिजली करंट की चपेट में आ जाता, बीएसएफ ने उसे अलर्ट कर वहीं रुकने का इशारा किया। इसके बाद उसे बीएसएफ ने अपनी हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया युवक अपना नाम शान मोहम्मद पुत्र सुलेमान मोहम्मद बता रहा है। उसका कहना है कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल उक्त नौजवान को बीएसएफ द्वारा मेडिकल करवाने के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में लाया गया। इसके बाद फाजिल्का की सदर पुलिस के हवाले किया जा रहा है। अब आगे की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर