फिरोजपुर में गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी:नशे में धुत होकर पहुंचा युवक, श्री रुमाला साहिब को फेंका, लोगों ने पकड़ कर पीटा

पंजाब में फिरोजपुर के गांव जीवां अराई में श्री गुरुद्वारा साहिब में एक नशे में धुत युवक द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि मौके पर इलाके के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा साहिब के पाठी साहिबान जब श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरुप को ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान नशे में धुत एक युवक वहां पर मौके पर पहुंचा और उसने नशे की हालत में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर रखे रुमाला साहिब को खींचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को नीचे फेंकने का प्रयास किया। आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया इस दौरान ही मौके पर मौजूद पाठी साहिबान और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की गई। हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि अगर आरोपी को समय रहते पकड़ा नहीं जाता तो वह इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे सकता था। मौके पर पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बता दें कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेते हुए थाने ले गई है। पुलिस का कहना है कि गांव के लोगों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है । फिलहाल मामले में जांच की जा रही है । जांच पड़ताल के दौरान बनती कार्रवाई की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर