फाजिल्का में स्कूलों में फूड कमीशन का दौरा:बच्चों के जमीन पर बैठकर खाने, अनाज भंडार पर नोटिस; DEO को कार्रवाई के आदेश।

पंजाब स्टेट फूड कमीशन के मेंबर चेतन प्रकाश धालीवाल ने आज फाजिल्का जिले का अचानक दौरा किया। उन्होंने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के तहत चल रही है स्कीमों का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकारी प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोविंदगढ़, प्राइमरी और हाई स्कूल धारांगवाला, आंगनबाड़ी केंद्र गोविंदगढ़, राशन डिपो गोविंदगढ़ व सदर थाना रोड फाजिल्का ​​में जांच की। स्कूलों में पाई गई कमियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही कर रिपोर्ट कमिशन को भेजने की हिदायत दी। स्कूल के अधिकारियों को अनाज भंडारण में और सुधार करने संबंधी हिदायत जारी की गई। इसके बाद सरकारी प्राइमरी और हाई स्कूल धारांगवाला का दौरा किया गया। कमियों की रिपोर्ट भेजने को कहा फाजिल्का के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक स्कूल में जमीन पर बिठाकर बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था। इसको लेकर कमिशन ने नोटिस लिया है। बच्चों के बैठने के लिए जमीन पर गलीचा बिछाने या बैठाने का अन्य प्रबंध करने की हिदायत की गई। चेकिंग दौरान स्कूलों में अनाज के भंडार को लेकर सवाल खड़े हुए थे। इसको लेकर उन्होंने अनाज के भंडार में सुधार करने की बात की है इसके बाद कमीशन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र गोविंदगढ़ और धारांगवाला का निरीक्षण किया गया । जहां गोविंदगढ़ में चेकिंग दौरान बच्चों को केंद्र में खाना बनाकर नहीं दिया जा रहा था । जिसके संबंध में मेंबर द्वारा हिदायत की गई कि खाना बनाकर लाभपात्री को दिया जाए ।

   

सम्बंधित खबर