गुरदासपुर में जिप, ब्लॉक समिति चुनाव:शाम 4 बजे तक मतदान, जिप के 7 व ब्लाक समिति के 64 प्रत्याशी निर्विरोध
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
गुरदासपुर जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए मतदान आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां कल ही विभिन्न स्थानों से अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गई थीं। गुरदासपुर के गांव बब्बेहाली और तीबड़ में मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जहां मतदाता धीरे-धीरे अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं। इस संबंध में जिला चुनाव अधिकारी-सह-डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल ने बताया कि पंजाब राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने लोगों से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का बढ़-चढ़कर उपयोग करने की अपील की। उन्होंने जानकारी दी कि जिला परिषद के 18 जोनों और 140 ब्लॉक समितियों के उम्मीदवारों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिले भर में कुल 1213 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि 25 जोनों में से 7 उम्मीदवार और 204 ब्लॉक समितियों में से 64 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। इन चुनावों में कुल 9,94,925 मतदाता अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 5,25,948 पुरुष, 4,68,974 महिलाएं और 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। चुनाव ड्यूटी में करीब 7,000 कर्मचारी तैनात हैं। एस.एस.पी. गुरदासपुर आदित्य और एस.एस.पी. बटाला डॉ. महिताब सिंह ने बताया कि चुनावों के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही गांवों के लिए गश्ती टीमों की तैनाती भी की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।



