गुरदासपुर के युवक की कुवैत में एक्सीडेंट में मौत:काम करने के लिए गया था विदेश, 7 लोगों की गई जान, जालंधर-अमृतसर के भी शामिल
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
कुवैत में हुए एक भीषण सड़क हादसे में पंजाब के गुरदासपुर के एक युवक सहित सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अमृतसर और जालंधर के एक-एक युवक के अलावा पाकिस्तान के दो युवक भी शामिल हैं। दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। यह हादसा उन युवकों के साथ हुआ जो रोजगार के लिए कुवैत गए थे। मृतकों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे कस्बा दोरांगला निवासी जगदीप सिंह मंगा भी शामिल थे। जगदीप सिंह मंगा के परिवार में उनकी पत्नी, 11 साल का बेटा और बुजुर्ग पिता हैं। उनके छोटे भाई और भाभी की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जगदीप की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है। साथी युवकों ने दी हादसे की जानकारी मृतक जगदीप के भाई वीर सिंह ने बताया कि उन्हें कुवैत में उनके भाई के साथ रहने वाले युवकों ने फोन पर हादसे की सूचना दी। उन्होंने बताया कि काम पर जाते समय रास्ते में सड़क हादसा हुआ, जिसमें मौके पर ही सात युवकों की जान चली गई। वीर सिंह के अनुसार, कल ही उनके भाई की पहचान मृतकों में से एक के रूप में हुई है। केंद्र सरकार से शव को भारत लाने की गुहार वीर सिंह और उनके पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि कुवैत में उनके भाई के दोस्त शव को भारत वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिवार के पास इतनी जल्दी पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सरकार से जगदीप के शव को वापस लाने में सहायता करने की गुहार लगाई है, ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।



