जालंधर बस स्टैंड फ्लाईओवर पर बस कार की टक्कर तीन:ड्राइवर बोला रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आए सामने से मारी टक्कर
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
जालंधर बस स्टैंड के फ्लाईओवर पर देर रात करीब एक बजे एक भयानक सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार की सामने से आ रही रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए क्षतिग्रस्त कार और बस को साइड में करवाया गया, ताकि राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हो।जानकारी देते हुए बस चालक ने बताया कि वह लुधियाना से जालंधर बस स्टैंड की ओर आ रहा था। बस स्टैंड के नजदीक फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड से एक कार तेज रफ्तार में आई और सीधे बस से टकरा गई। बस चालक के मुताबिक, बस में कुल चार यात्री सवार थे, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं। नशे में लग रहा था कार चालक सामने से आ रही बड़ी बस नजर नहीं आई बस चालक ने यह भी बताया कि हादसे के बाद उनकी ओर से एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। चालक के अनुसार कार चालक नशे की हालत में लग रहा था, इसी कारण उसे सामने से आ रही बड़ी बस नजर नहीं आई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।



