जालंधर में स्कूलों को बम की धमकी:स्कूल खाली कराए गए, छुट्टी के बाद छात्रों की हुल्लड़बाजी से शहर में दहशत फैली
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
जालंधर में केएमवी स्कूल की प्रिंसिपल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। सुरक्षा कारणों से शहर के कई प्रमुख स्कूलों को खाली करवा दिया गया, वहीं स्कूलों में छुट्टी के बाद कुछ छात्रों द्वारा सड़कों पर हुल्लड़बाजी करने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। जालंधर महानगर में दोआबा चौक के पास स्थित केएमवी स्कूल की प्रिंसिपल को ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केएमवी स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल, शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, एपीजे और मायर वर्ल्ड स्कूल समेत कई शिक्षण संस्थानों को खाली करवा दिया। बच्चों को सुरक्षित रूप से घर भेजा गया और पुलिस द्वारा स्कूल परिसरों की जांच की गई। कई इलाकों में हुल्लड़बाजी करने की घटनाएं आई सामने इसी बीच स्कूलों में छुट्टी होने के बाद कुछ छात्रों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में हुल्लड़बाजी करने की घटनाएं सामने आईं। ताजा मामला सिविल अस्पताल की बैकसाइड और ईएसआई अस्पताल के बाहर का है, जहां युवक गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और गाड़ियों की छतों व सनरूफ से बाहर निकलकर हंगामा करते नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्र सड़क पर शोर-शराबा करते हुए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। भारी संख्या में छात्रों द्वारा इस तरह की हुल्लड़बाजी किए जाने से इलाके के निवासियों में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है। एक ओर प्रशासन धमकी के मामले को लेकर पूरी तरह सतर्क है, वहीं दूसरी ओर इन घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस और स्कूल प्रशासन ऐसे छात्रों के खिलाफ क्या सख्त कार्रवाई करता है।



