ऑफिस के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी

जालंधर| शहर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला जालंधर के बारादरी थाना क्षेत्र का है, जहां लुधियाना से किसी काम के सिलसिले में आए एक युवक की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी हो गई। घटना रंजीत नगर इलाके की है। पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से रंजीत नगर स्थित एक ऑफिस में गए थे। मोटरसाइकिल ऑफिस के ठीक बाहर खड़ी की थी। वहां से वह चोरी हो गई। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और काफी देर बाइक तलाशी, लेकिन वह नहीं मिली। बारादरी थाने से एएसआई सुखदीप सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के बयानों के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर