जालंधर में 12 नवंबर को लगेगी पासपोर्ट अदालत:आवेदकों की समस्याओं का निपटारा होगा, 3 घंटे होगी सुनवाई; समय तय

जालंधर के पासपोर्ट दफ्तर में 12 नवंबर को पासपोर्ट अदालत का आयोजन होगा। इस अदालत का उद्देश्य उन आवेदकों की मदद करना है जिनके पासपोर्ट आवेदन अधूरी औपचारिकताओं या अन्य कारणों से लंबित हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि यह पहल उन सभी श्रेणियों के आवेदकों के लिए है जिन्होंने 31 अगस्त 2025 या उससे पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन जिनके आवेदन अब तक निपटाए नहीं जा सके हैं। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सुनवाई अधिकारी ने बताया कि पात्र आवेदक 12 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पासपोर्ट कार्यालय (SCO नंबर 42-51, पॉकेट 1, बस स्टैंड के पास, जालंधर) में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंच सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने कोई बिचौलिया नहीं रखा यशपाल ने यह भी स्पष्ट किया कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने किसी भी निजी एजेंसी या बिचौलिए को पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के लिए अधिकृत नहीं किया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे केवल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट-www.passportindia.gov.in के माध्यम से ही आवेदन करें। उन्होंने कहा आप अपने साथ पासपोर्ट संबंधित डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर आए। किसी भी निजी एजेंसी जा एजंट के हाथों आवेदन न करवाएं।

   

सम्बंधित खबर