सकारात्मक बदलाव स्वयं से आता है

भास्कर न्यूज | जालंधर डीएवी कॉलेज के एनएसएस यूनिट में कैंप का उद्घाटन पंजाब युवा सेवा विभाग के निदेशक रवि दारा ने किया। प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार, सीनियर वाइस प्रिंसीपल कुंवर राजीव और एनएसएस प्रभारी डॉ. साहिब सिंह ने मुख्यातिथि को सम्मान चिन्ह दिया। प्रिंसीपल डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों के जीवन को संवारने में राष्ट्रीय सामाजिक सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहता है, तो उसे दूसरों की प्रतीक्षा करने के बजाय स्वयं से शुरुआत करनी चाहिए। मुख्य अतिथि रवि दारा ने छात्रों को अपनी जड़ों से पुनः जुड़ने और पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस प्रभारी डॉ. साहिब सिंह ने सात दिवसीय शिविर की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वयंसेवकों की सराहना की। यहां डॉ. सीमा शर्मा, प्रो. पूजा शर्मा, प्रो. मोनिका, डॉ. रेणुका मल्होत्रा, डॉ. मीनाक्षी, प्रो. रितिका, डॉ. लवलीन, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. कपिला, डॉ. वरुण देव वशिष्ठ, डॉ. शिवानी, श्वेता मौजूद रही।

   

सम्बंधित खबर