रिची केपी हिट एंड रन केस:नहीं आया रिकॉर्ड, प्रिंस की एंटीसिपेट्री बेल पर सुनवाई आज
- Admin Admin
- Oct 01, 2025
जालंधर | रिची केपी हिट एंड रन केस में 17 दिन से फरार शेखां बाजार के कपड़ा व्यापारी गुरशरण सिंह प्रिंस की एंटीसिपेट्री बेल पर मंगलवार को एडिशनल सेशन जज डॉ. दीप्ति गुप्ता की कोर्ट में सुनवाई हुई। जांच अधिकारी केस से जुड़ा रिकॉर्ड कोर्ट में पेश न कर सके। इसलिए कोर्ट ने सुनवाई बुधवार को तय की है। इसी तारीख में दूसरे आरोपी विशु कपूर की उक्त बेल पर सुनवाई होगी। बता दें कि 13 सितंबर की देर रात मॉडल टाउन में पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी के बेटे की मौत हो गई थी। 69 साल के केपी ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उनकी दो बेटियां हैं और 36 साल का रिची इकलौता बेटा था। शनिवार रात वे और बेटा निजी काम के बाद अपने घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में बेटे का एक्सीडेंट हो गया। केपी ने क्रेटा और ग्रैंड विटारा चालकों पर आरोप लगाए थे। ग्रैंड विटारा सवार विशु, उसकी बेटी व पत्नी जख्मी हो गए थे।



